इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल हमले रोकने वाला है। यह दावा एक रिपोर्ट के जरिए किया गया है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक हमास ने पांच दिन के लिए हमले रोकने के एवज में बंधक बनाए गए दर्जनों महिलाओं और बच्चों को मुक्त करने की पेशकश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि छह पेज के समझौते की शर्तों के तहत पांच दिन के लिए युद्ध रोक दिया जाएगा। शुरुआती 50 या अधिक बंधकों को हर 24 घंटे में छोटे रिहा किया जाएगा। हालांकि यह दावे ऐसे वक्त में किए जा रहे हैं जब इजरायल ने गाजा के अधिकतर हिस्से में घुसपैठ कर दी है। शनिवार को IDF ने अल-शिफा अस्पताल को एक घंटे में खाली करने के आदेश दिए जाने के बाद अस्पताल में घुसपैठ की थी। हमलों के रोके जाने के बाद बड़ी तादाद में गाजा के लिए मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी, जिसकी हवाई निगरानी होगी।
इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों को मुक्त करने के समझौतों की रिपोर्टों को गलत करार दिया है और कहा है कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। रॉयटर्स के मुताबिक दो अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात से भी इनकार किया है कि इजरायल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम पर कोई समझौता हुआ है।
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि गाजा में बंदी बनाए गए 239 लोगों में से कितने लोगों को समझौते के तहत रिहा किया जाएगा। अखबार के मुताबिक अरब और अन्य राजनयिकों ने कहा कि कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के दौरान इस मुद्दे की रूपरेखा तय की गई थी। इजरायल, अमेरिका और हमास इस वार्ता का हिस्सा थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल गाजा पर अपने हमलों को अस्थायी रूप से रोकने के लिए सहमत होगा। इजरायल के हमलों में अब तक 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि हमास की कैद में मौजूद इजरायली नागरिकों को कब तक रिहा कर दिया जाएगा। इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है और इसके बाद इजरायली सेना अपने हमले रोक सकती है। फिलहाल इजरायल के हमले जारी हैं और बड़ी तादाद में गाजा में लोग मारे जा रहे हैं।