Telangana Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के वारंगल में कहा कि ओवैसी के दबाव में आकर केसीआर ने ओबीसी, एससी और एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को आरक्षण देने का काम किया गया। आप हमारी सरकार बनाइए हम मुसलमानों का आरक्षण बंद कराकर ओबीसी,एससी और एसटी को आरक्षण देंगे। शाह ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने पर तेलंगाना भाजपा सरकार बारी-बारी से सभी को अयोध्या में मुफ्त में रामलला के दर्शन कराएगी।
अमित शाह ने कहा कि आने वाले तेलंगाना विधानसभा में आपका एक वोट तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करने वाला है। शाह ने इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना को केसीआर ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है। यह बीआरएस नहीं है, बीआरएस का नाम है- ‘भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति’। केसीआर ने राज्य में कई घोटाले किए और इस घोटाले से आने वाले पैसे से केसीआर ने तेलंगाना में शराब की गंगा बहा दी।’
शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी। तेलंगाना विमोचन दिन, जो हर तेलंगाना वालों के लिए अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है, क्योंकि सरदार पटेल के कारण तेलंगाना निजाम के क्रूर शासन से आजाद हुआ, लेकिन तेलंगाना विमोचन दिन मनाना केसीआर ने खत्म कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केसीआर ने ओवैसी के दबाव में आकर पिछड़ा वर्ग, ओबीसी और एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को आरक्षण देने का काम किया है। आप हमारी सरकार बना दो हम मुस्लिम आरक्षण बंद कराकर पिछड़े वर्ग को आरक्षण देंगे। शाह ने कहा कि बीआरएस का चुनाव चिह्न कार है, लेकिन इस कार स्टेयरिंग ओवैसी के हाथ में है। केसीआर ने बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया है। पेपर लीक मामलों के बाद कई युवाओं ने आत्महत्या की है। शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बना दो, हम ढाई लाख युवाओं को नौकरी देंगे। शाह ने कहा कि मोदी जी ने नौ साल में तेलंगाना के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा एंड कंपनी को कहना चाहता हूं कि 10 साल तक आपकी सरकार थी, आपकी सरकार ने संयुक्त तेलंगाना (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) को सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये दिया और मोदी सरकार ने सिर्फ तेलंगाना को 2 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि आंध्र प्रदेश को अलग दिया।