दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (Trade Fair) रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। छुट्टी का दिन होने के कारण उम्मीद है कि बड़ी संख्या में आम लोग व्यापार मेले में पहुंचेंगे। हालांकि शुक्रवार को भी हजारों की संख्या में व्यापारी वर्ग व्यापार मेले में पहुंचे थे।
मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आइटीपीओ ने बड़े स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस बार 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो व्यापार मेले में चच्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। आइटीपीओ के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) कर्नल पुष्पम कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस बार बड़े स्तर पर व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यापार मेले को पुलिस ने एक जिला घोषित कर दिया है।
पुष्पम कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त (DCP) स्तर के अधिकारी की नियुक्ति मेले में की गई है। साथ ही एक एसीपी और एक थानाध्यक्ष की भी तैनाती रहेगी। इसके लिए एक पुलिस थाना भी व्यापार मेले में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी हाल में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही खोया-पाया केंद्र भी खोला गया है।
OSD कर्नल पुष्पम कुमार ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती रहेगी। हालांकि प्रगति मैदान के अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है। हर साल सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी व्यापार मेले में भी तैनात रहते हैं। इसके साथ ही करीब दस मचान बनाए गए हैं, जिन पर सुरक्षाकर्मी तैनात हमेशा रहेंगे और मेले में हर घटित होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
दरसअल मेले के दौरान अधिक भीड़भाड़ होती है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना घट जाए या फिर अफवाह फैलने से कोई अफरा-तफरी की स्थिति पैदा ना हो जाए, इसके लिए आइटीपीओ की ओर से हर साल सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया जाता है। पुष्पम कुमार ने बताया कि इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी मेले के अंदर लगातार गश्त करते रहते हैं, ताकि मेले में असामजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाए।