Upcoming Smartphones:स्मार्टफोन की बिक्री के लिए भारत, दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। Apple, Samsung समेत सभी बड़ी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां लगातार देश में हाई-ऐंड से लेकर बजट सेगमेंट में नए हैंडसेट पेश कर रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुए Qualcomm, Mediatek और Samsung के नए चिपसेट की बात करें तो इनसे ना केवल दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी बल्कि इनमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं। इन प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन में इमेज जेनरेशन, लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
हम आपको बता रहे हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें अगले कुछ सप्ताह के अंदर देश में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आईक्यू ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। इस फोन में कंपनी लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देगा। इस प्रोसेसर के साथ देश में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा। नए चिपसेट के अलावा, इस फोन में BMW M Sport के साथ पार्टनरशिप में नई अपग्रेडेड डिजाइन मिलेगी। बता दें कि 3x 64 MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस के साथ आने वाला यह देश का पहला आईक्यू फोन भी होगा।
आईक्यू 12 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
वनप्लस 12 को लेकर उम्मीद है कि पिछले वनप्लस 11 की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में पेरिस्कोप ज़ूम लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि हैंडसेट में BOE की 2K रेजॉलूशन वाली 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स होने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS 14 स्किन दी जाएगी।
वनप्लस 11R को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था और वनप्लस के इस पॉप्युलर मिड-रेंज फोन का अपग्रेड वेरियंट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग वनप्लस 12R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में वनप्लस का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर, क्लीन ऑक्सीजनOS दिया जा सकता है।
आने वाले OnePlus 12R स्मार्टफोन को 40,000 रुपये के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। देश में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे किफायती फोन में से एक है।
वीवो एक्स100 सीरीज को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में प्रीमियम डिजाइन और Zeiss ऑप्टिक्स के साथ मल्टी-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। Vivo X100 Series में नेक्स्ट लेवल मोबाइल कैमरा परफॉर्मेंस मिल सकती है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। फोन में वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी।
शाओमी अपना फ्लैगशिप 14 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत में इस हैंडसेट को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। नए कस्टम HyperOS के साथ आने वाला यह कंपन का पहला फोन भी है। AOSP पर बेस्ड इस ओएस के साथ फोन में कई नए कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलेंगे। Xiaomk 14 Pro में आईफोन 15 प्रो की तरह ही प्रीमियम डिजाइन मिलेगा। नए शाओमी हैंडसेट को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में शाओमी का Longjing Dragon Crystal Glass मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला यह अब तक का सबसे मजबूत ग्लास होगा। इसके अलावा, शाओमी 14 प्रो में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
रेडमी नोट 13 प्रो+ मोस्ट-अवेटेड मिड-रेंज फोन है जिसे अगले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी नोट सीरीज का यह पहला फोन है जिसमें 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड AMOLED स्क्रईन मिलेगी। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलेंगे।
फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा सेटअप होगा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। बजट फोन होने के बावजूद अपकमिंग शाओमी फोन में ऐल्युमिनियम फ्रेम, IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।