इजरायल की सेना का हमास के आतंकी ठिकानों पर हमला जारी है। हमास इस युद्ध में लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। इजरायल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पर छापा मारकर अपना कब्जा कर लिया है। एक तरफ इस हमले की चारों ओर निंदा की जा रही है वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। गाजा में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां हम नहीं पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम गाजा शहर के बाहरी इलाके में नहीं पहुंचेंगे और हम पहुंचे, उन्होंने हमसे कहा कि हम अल-शिफा (अस्पताल) में प्रवेश नहीं करेंगे और हमने किया।
गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर इजरायल की सेना ने कब्जा कर लिया है। यहां इनक्यूबेटर के लिए बिजली खत्म हो गई है। ऐसे में 36 बच्चों की जान पर संकट आ गया है। इस कार्रवाई के बाद हमास के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम चिकित्सा कर्मियों, घायलों, बीमारों, समय से पहले जन्मे बच्चों और विस्थापितों के जीवन और सुरक्षा के लिए ‘इजरायली’ कब्जे को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं। आतंकवादी समूह हमास ने दावा किया कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा पर इजरायली सेना का नियंत्रण है। हमास पर अस्पताल के विशाल परिसर के नीचे सुरंगों से काम करने का आरोप लगाने के बाद इजरायली बलों ने बुधवार तड़के अल-शिफा अस्पताल परिसर पर छापा मारा था।
इस अस्पताल के अंदर जब इजरायल की सेना पहुंची तो आईडीएफ ने हमास आतंकियों की तलाश की लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। हालांकि आईडीएफ का दावा है कि उसने यहां बड़े पैमाने पर हथियार और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को बरामद किया है। सेना की ओर से बताया गया कि अस्पताल के अंदर से ऑटोमैटिक हथियार, हथगोले, गोला-बारूद और फ्लैक जैकेट बरामद किए गए हैं। इस बरामदगी के बाद इजरायल ने गाजा के अल शिफा अस्पताल पर बुलडोजर ऐक्शन से अपना अभियान तेज कर दिया है।
इजरायल में संयुक्त राष्ट्र (UN) ने युद्ध प्रभावित लोगों के लिए आश्रय गृह बनाए हैं। इनमें लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि औसतन 160 लोगों के लिए सिर्फ एक शौचालय मौजूद हैं। इजरायल ने उत्तर और दक्षिण इलाके पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इसमें कई महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। लोगों से सुरक्षित इलाकों पर जाने को कहा गया है।
इनपुट-एजेंसी