ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल फिनाले डेज सेल खत्म हो गई है। लेकिन अभी भी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल से कई स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्पीकर्स को सस्ते में लेने का मौका है। Flipkart Big Diwali Sale में टॉप-ब्रैंडेड स्मार्टवॉच, स्पीकर्स और साउंडबार को बढ़िया ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। अगर आप बजट स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो नो-कॉस्ट EMI प्लान, एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं। अगर आप दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों-परिवार को स्मार्ट गैजेट गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आखिरी समय में इन्हें ऑर्डर किया जा सकता है।
4 हजार रुपये से कम में Skyball Rigor Smartwatch एक प्रीमियम-लुक वाली स्मार्टवॉच है। इस वॉ में 1.46 इंच सर्कुल ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच मेटैलिक डायल के साथ आती है और इसमें डुअल Digital Crown कंट्रोल बटन मिलते हैं।
Skyball Rigor में 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, स्टेप मॉनिटर जैसे 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉच IP68 वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्काईबॉल की इस वॉच में 400mAh बैटरी मिलती है जिससे 20 सिंगल चार्ज में 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। इस स्मार्टवॉच में Bluetooth v5.2 कनेक्टिविटी है। वॉच 3,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सिल्वर और ब्लैक कलर में आती है।
एलिस्टा ELS T-5000 TUGB सिंगल ट्रॉली स्पीकर आपकी दिवाली पार्टी की शान बढ़ा देगा। इस स्पीकर से कुल 30W का साउंड आउटपुट मिलता है। इनमें 8 इंच के 2 डायनमिक सबवूफर और 1x ट्वीटर है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इस स्पीकर से 3 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिल सकता है। इस ट्रॉली स्पीकर में 5200mAh की बैटरी मिलती है।
मीवी डुओपॉड्स डी3 को 799 रुपये में लिया जा सकता है। इन ईयरबड्स से 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। ‘Made in India’ ईयरफोन में लो लेटैंसी गेमिंग मोड दिया गया है। ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें 13mm के ड्राइवर्स लगे हैं।