पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर दिवाली का त्योहार सीमा पर जवानों के साथ मनाने वाले हैं। जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, उन्होंने हर साल दीपावली का ये त्योहार सैनिकों के साथ ही मनाया है। इस बार पीएम जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी कर रहे हैं जहां पर वे ना सिर्फ सैनिकों के साथ त्योहार मनाएंगे बल्कि उन्हें संबोधित भी करेंगे।