हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 शो में अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 के नए एडिशन को अनवील किया है। भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी ने इस सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के उद्देश्य से इस स्कूटर को पेश किया है। हीरो विडा वी1 के जिस नए अवतार को पेश किया गया है उसे हीरो विडा वी1 कूपे (Vida V1 Coupe) नाम दिया गया है। यहां जान लीजिए उसकी कंप्लीट डिटेल।
हीरो विडा वी1 को कंपनी ने 2022 में भारत में लॉन्च किया था और विडा वी1 कूपे इस स्कूटर का यूनिक एडिशन है, जो ट्रांसफरमोटिक सिंगल-सीट डिजाइन के चलते दूसरे मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाई देता है। इस सीट की खास बात है कि इसे वापस डुअल सीट में बदला जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है जिसमें 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, बूस्ट मोड प्रमुख हैं।
मौजूदा विडा V1 प्रो स्कूटर 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ आता है और 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। इस स्कूटर में कंपनी ने चार राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला इको, दूसरा राइड, तीसरा स्पोर्ट और चौथा राइडर कस्टमाइजेबल मोड है। उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग विडा 1 कूपे में कंपनी मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक लगाएगी।
विडा वी1 रेंज को कंपनी ने एक मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। स्कूटर दो हटाने योग्य बैटरी और लचीले चार्जिंग विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे मालिक स्कूटर को उस तरीके से चार्ज कर सकते हैं जो उनके लिए सबसे उपयुक्त हो।
Vida V1 Coupe के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए एडिशन को भारत में 2024 की पहली तिमाही के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।