Jio Phone Prima Price: जियो के लेटेस्ट फीचर फोन जियो फोन प्राइमा की बिक्री आज (8 नवंबर) से देशभर में शुरू हो गई है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Reliance Jio के लेटेस्ट 4जी फीचर फोन JioPhone Prima को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था। जियो का यह फोन कीपैड के साथ आता है और Kai-OS पर चलता है।
जियोफोन प्राइमा को देश में 2599 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जियो ने अपने नए कीपैड स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है। फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए जियोफोन प्राइमा के मोबाइल के दोनों फ्रंट व रियर डिजिटल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट भी मिलेगी। स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है। खास बात है कि इस फीचर फोन से जियो-पे के जरिए यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है।
जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है। कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा केवल एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है। यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दामों पर ऐसा 4जी फोन चाहते हैं जिसमें स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलें।
सबसे खास बात है कि जियो फोन प्राइमा 4जी फोन यूट्यूब (YouTube), फेसबुक(Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp), गूगल वॉयस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) सपोर्ट के साथ आता है।