iQOO ने आखिरकार चीन में अपनी आईक्यू 12 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने नई सीरीज में iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आईक्यू 12 और आईक्यू 12 प्रो में नया फ्लैगशिप प्रोसेसर, बेहत डिजाइन और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि इन लेटेस्ट आईक्यू स्मार्टफोन (iQOO Smartphones) को 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
आईक्यू 12 स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। जबकि आईक्यू 12 प्रो में 6.78 इंच कर्व्ड E7 AMOLED स्क्रीन है जो 2K रेजॉलूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी बड़े वैपॉर चैम्बर वाले के साथ आने वाले इन फोन को ‘Future eSports flagships’ कह रही है। दोनों लेटेस्ट फोन को 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस के बेस वेरियंट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
iQOO के इन दोनों स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। फोन में दिया गया ईयरपीस एक सेकेंडरी स्पीकर के तौर पर भी काम करता है। इन डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में बैक पैनल पर 50MP वाइड-ऐंगल लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिट्ल ज़ूम सपोर्ट के साथ 64MP टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के साथ हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस कैमरे से 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
आईक्यू के इस हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में दोनों सिम स्लॉट 5G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। इन दोनों फोन में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है।
आईक्यू 12 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि आईक्यू 12 प्रो में 5100mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। इन दोनों आईक्यू फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के बावजूद इन फोन में दिए गए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से डेटा ट्रांसफर यूएसबी 2.0 तक ही लिमिटेड है।
आईक्यू 12 और आईक्यू 12 प्रो स्मार्टफोन को ब्लैक,व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
iQOO 12 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 3,999 युआन (करीब 46,400 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,299 युआन (करीब 49,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट वाले सबसे महंगे वेरियंट को 4,699 युआन (करीब 54,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
वहीं बात करें प्रो मॉडल की तो 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,999 युआन (करीब 58,000 रुपये) है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 5,499 युआन (करीब 63,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 5,999 युआन (करीब 69,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।