मंगलवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके द्वारा कही गई एक बात पर विधानसभा में बवाल हो गया। विपक्ष के विधायकों ने नीतीश के बयान पर पत्ति जताई है।
दरअसल बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “अगर लड़की पढ़ लेगी… औऱ वो जब शादी होगा लड़का-लड़की में… और वो जो पुरुष है, रोज रात में जब शदिया होता है, उसके साथ करता है न….तो उसी में और पैदा हो जाता है… और लड़की पढ़ लेती है… कि हमको मालूम था कि उ करेगा ठीक है… लेकिन अंतिम में उसको भीतर मत घुसाओ… उसको बाहर कर दो…और करता तो है… तो उसी में… आप समझ लीजिए कि संख्या घट रही है।”
नीतीश कुमार जब ये बातें बिहार विधानसभा में कह रहे थे, तब सत्ता पक्ष के अधिकांश विधायक हंस रहे जबकि महिला विधायकों झेंप गईं। बिहार में बीजेपी की महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ने नीतीश कुमार के बयान पर घोर आपत्ति जताई है।