दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को ग्रैप 3 को लागू किया था जिसमें बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन रविवार को स्थिति और खराब होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज 4 (GRAP Stage 4) जो कि इसकी अंतिम स्टेज है उसे लागू कर दिया गया है। इस चौथे स्टेज में वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध रविवार से लागू हो चुके हैं और इन प्रतिबंधों की कंप्लीट डिटेल आप यहां जान लीजिए।
GRAP स्टेज IV को तब लागू किया जाता है जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 (गंभीर प्लस) से ज्यादा होता है। इस स्टेज को लागू करने के बाद अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड 4 व्हीलर को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल बीएस6 वाहन, सीएनजी वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों को ही छूट मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में ये पहली बार नहीं है जब GRAP स्टेज 4 को लागू किया गया है। ग्रैप स्टेज 3 में दिल्ली परिवहन विभाग ने बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था जो नाकाफी साबित हुआ है क्योंकि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या काफी जटिल है जिसके लिए सिर्फ गाड़ियां ही जिम्मेदार नहीं हैं।
दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण में दूसरे राज्यों के किसानों द्वारा पराली जलाना, कंस्ट्रक्शन वर्क, वाहन उत्सर्जन, इंडस्ट्रियल कचरा और खुले में कचरा जलाने के अलावा वायु प्रदूषण के लिए मौसम की स्थितियां और भौगोलिक कारक भी जिम्मेदार हैं। इसलिए सिर्फ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने से इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला।
Air Quality Management Commission ने नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार, सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगाया गया है। इसमें प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक और कमर्शियल फोर व्हीलर शामिल हैं। इसके अलावा ग्रैप स्टेज 3 में प्रतिबंधित किए गए बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेगा। नियम तोड़ने वाले वाहनों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना किया जा सकता है।
जीआरएपी स्टेज 4 में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में केवल CNG, इलेक्ट्रिक और बीएस 6 स्टैंडर्ड वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस, इमरजेंसी सर्विस (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य) के अलावा एसेंशियल सर्विस देने वाले वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
आपको बताते चलें कि गुरुवार को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली में ग्रैप स्टेज 3 को लागू किया था मगर दो दिनों में इस स्टेज के तहत राहत न मिलने के बाद रविवार को ग्रैप स्टेज 4 को लागू किया गया है।