इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई से पूरी दुनिया की बेचैनी बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से हमले की वजह से गाजा में आम लोगों के सामने हालात बहुत खराब हो गये हैं। इजरायल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है। इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है। शनिवार देर रात मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए। अरब राष्ट्रों और अमेरिका के बीच भी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। ताजा हमले ने स्थिति और खराब कर दी है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा की 70 प्रतिशत आबादी यानी 15 लाख लोगों को इस युद्ध के कारण अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। बीस पॉइंट्स में इसको समझें।