Nepal Earthquake: नेपाल अभी भी विनाशकारी भूकंप से जूझ रहा है, जिसमें अभी तक करीब 157 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। रविवार की सुबह (5 नवंबर) एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप 04:38:20 (IST) पर आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में 10 किमी, 169 किमी की गहराई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तीव्रता का भूकंप: 3.6, 05-11-2023 को 04:38:20 IST पर आया। अक्षांश: 28.63 और लंबाई: 83.94, गहराई: 10 किमी रही। जिसका स्थान काठमांडू, नेपाल से 169 किमी उत्तर पश्चिम रहा।” यह शनिवार की देर रात नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप के बाद आया है। इसके बाद शनिवार दोपहर को 3.3 तीव्रता के अतिरिक्त झटके आए, जिससे प्रभावित आबादी के सामने आने वाली चुनौतियां और बढ़ गईं।’
इससे पहले दिन में नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने स्थिति का आकलन किया और भारी जनहानि को स्वीकार करते हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जवाब में, सरकार ने हेलीकॉप्टरों के माध्यम से बचाव अभियान चलाने के लिए नेपाल सेना, नेपाली प्रहरी और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया है। स्वास्थ्य कर्मियों को भी तेजी से तैनात किया जा रहा है, जो आसपास के जिलों से आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, हजारों घर नष्ट हो गए हैं और हमारी सरकार राहत कार्य में लगी हुई है। हमने नेपाली सेना, नेपाली प्रहरी, सशस्त्र पुलिस को तैनात किया है। फोर्स को सभी घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव के लिए अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है।’ नेपाल में आए भूकंप को लेकर भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी : +977-9851316807 किया है। भारत ने इस चुनौतीपूर्ण समय में नेपाल की मदद करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि और व्यापक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने नेपाल को समर्थन की पेशकश की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं भूकंप का असर सिर्फ नेपाल तक ही सीमित नहीं रहा है। भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अफगानिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था।