महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक भयानक हादसे में सात लोगों की जलने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आग एक फार्मास्युटिकल कंपनी की फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद लगी। अधिकारियों के मुताबिक उनको इसकी सूचना सुबह साढ़े दस बजे मिली। घटना महाड के एमआईडीसी स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर प्लांट में घटी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताई है। अधिकारियों ने बताया कि प्लांट में विस्फोट के बाद पहले आग लगी। इसके बाद आग से वहां रखे रयासनों से भरे बैरल में फिर विस्फोट हो गया। इससे आग पूरे प्लांट में फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, जब आग लगी तो प्लांट के अंदर करीब 57 लोग मौजूद थे और उनमें से 46 को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने कहा, “हमें सात शव मिले हैं और चार लोग अभी भी लापता हैं। हमारा मानना है कि ये सभी प्लांट के कर्मचारी हैं। कुछ शव इतने जले हुए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है और हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
एक अधिकारी ने कहा, “देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। कुछ शव शनिवार सुबह पाए गए।” रायगढ़ पुलिस ने कहा कि उन्होंने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। घार्गे ने कहा, “हम जांच करेंगे और दुर्घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश करेंगे और फिर मामले पर फैसला करेंगे।”
उधर, राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बवाना के जी. ब्लॉक स्थित कारखाने में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आग दो मंजिला इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर लगी थी। संयोग अच्छा था कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।