दिल्ली में प्रदूषण की वजह से जमीन पर स्थिति विस्फोटक बनती जा रही है। पहले जो धुंआ सिर्फ कुछ इलाकों तक सीमित दिखाई दे रहा था, अब पूरे दिल्ली-एनसीआर में एक काली धुंध छाई हुई है। ये धुंध असल में वो जहरीली हवा है जिसने सभी का जीना इस समय दुश्वार कर दिया है। दिल्ली में तो स्थिति की गंभीरता को समझते हुए केजरीवाल सरकार ने दो दिन के लिए प्राइमरी स्कूलों के बंद रहने का आदेश भी सुना दिया है।
असल में जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में तीन और चार नवंबर को सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी स्कूल बंद रहने वाले हैं। यहां ये समझना जरूरी है कि ये आदेश पांचवी क्लास तक के छात्रों पर लागू होने वाला है। अब सरकार को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि बढ़ते प्रदूषण का असर समाज के दो वर्गों पर सबसे ज्यादा पड़ता है। एक रहे बुजुर्ग तो दूसरे रहे छोटे बच्चे। इसी वजह से सरकार को स्कूल बंद करने का आदेश देना पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों प्राइवेट सरकारी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहने वाले हैं।
वैसे ये फैसला उस समय हुआ है जब दिल्ली के कई इलाकों में AQI 700 को भी पार कर गया है, वहीं एनसीआर में आनंद विहार में तो दोपहर के समय आंकड़ा 999 तक जा पहुंचा था। चिंता की बात ये है कि अभी दिवाली दूर है, यानी कि कोई पटाखे नहीं जल रहे हैं। ऐसे में पराली और दूसरे कारणों की वजह से लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। अब इसी स्थिति को देखते हुए ग्रैप की तीसरी स्टेज भी दिल्ली में सख्ती से लागू कर दी गई है।
स्टेज 3 के तहत अब रोज सड़कों की सफाई होगी। पानी का छिड़काव भी लगातार किया जाएगा। अस्पताल, मेट्रो जैसी सर्विस को छोड़कर दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। बड़ी बात ये रहेगी कि जो भी फैक्ट्रियां ईंधन पर नहीं चलेंगी, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। माइनिंग भी राजधानी में कुछ समय के लिए बंद रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर जीआरएपी को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है। पहला चरण एक्यूआई 201 से 300 (खराब), दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 (बहुत खराब), तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 (गंभीर) और चौथा चरण एक्यूआई 450 (अति गंभीर) होने पर लागू किया जाता है।
अब इतना सबकुछ इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि बढ़ते प्रदूषण का असर आम लोगों की सेहत पर काफी ज्यादा पड़ रहा है। सिर्फ सांस लेने में तकलीफ नहीं हो रही है, बल्कि इसके अलावा कई दूसरी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है।