How to Book Confirm Train Tickets: दिवाली (Diwali) व छठ पूजा (Chhath Puja) करीब है। देशभर में लोग इन त्योहारों पर घर जाते हैं और रेल टिकट की डिमांड भी बढ़ जाती है। देश में आम लोगों के लिए यात्रा करने के लिए सबसे आम तरीका इंडियन रेलवे है। लेकिन ट्रेन टिकट बुक करना आसान नहीं है। खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले रूट या फिर पॉप्युलर ट्रेन में। इन ट्रेनों में फेस्टिव सीजन के दौरान टिकट बुक करना एक मुश्किल टास्क है। Digital Payment App पेटीएम पर भी ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) का ऑप्शन मिलता है।
अब पेटीएम ने आसान टिकट बुकिंग के लिए एक नया फीचर ‘Guaranteed Seat Assistance’ लॉन्च किया है। आपको बताते हैं पेटीएम के इस लेटेस्ट फीचर के बारे में। बताते हैं इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका…
यूजर की सुविधा के हिसाब से यह फीचर आसपास के बोर्डिंग स्टेशन के लिए ट्रेन बुकिंग के लिए दूसरे ऑप्शन सुझाता है। बता दें कि इस फीचर को खासतौर पर कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना बढ़ाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
पेटीएम के गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल (How to use Paytm’s Guaranteed Seat Assistance?)
नोट: गौर करने वाली बात है कि यह ऑप्शन सिर्फ उन ट्रेन टिकट के लिए उपलब्ध है जिनमें टिकट वेटिंग में है।
Guaranteed Seat Assistance फीचर के साथ यात्रियों को पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी खासतौर पर दिवाली और हाई-डिमांड यानी हॉलिडे सीजन के दौरान। यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट या टिकट की उपलब्धता के बारे में चिंता नहीं होगी।
बता दें कि पेटीएम पर ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा ट्रेन का रियल-टाइम स्टेटस और PNR स्टेटस चेक करने जैसी सुविधा भी मिलती है।