अमेरिका के इंडियाना स्टेट में एक हमलावर ने 24 वर्षीय भारतीय छात्र को चाकू मार दिया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही है। एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक जिम में 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने वरुण की कनपटी में चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद वरुण बुरी तरह घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है।
जिम में मौजूद लोगों के मुताबिक हमलावर ने भारतीय छात्र वरुण पर चाकू से हमला किया था। चोट की गंभीरता के कारण उसे फोर्ट वेन अस्पताल ले जाया गया और कथित तौर पर उसके बचने की संभावना कम है। हिंसक हमले के बाद वरुण की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर एंड्रैड ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन सुबह जिम में गया था। मालिश कराने के लिए वह मालिश कक्ष में चला गया, जहां उसने अन्य व्यक्ति को देखा जिसे वह नहीं जानता था और अनजान व्यक्ति को देखकर उसे थोड़ा अजीब लगा। पुलिस ने कहा एंड्रैड को लगा कि उसे उक्त व्यक्ति से खतरा है। इसलिए उसने सिर्फ प्रतिक्रिया में उस पर वार किया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वरुण के परिवार से संपर्क किया गया है। फिलहाल 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्राड को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जिम के मालिक से भी पूछताछ की है। फिलहाल भारतीय छात्र वरुण की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।