जम्मू-कश्मीर के ईदगाह में एक आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। दूसरी तरफ कुपवाड़ा में भी आतंकियों ने घाटी में घुसने की एक नाकाम कोशिश की है। लेकिन वहां सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ना सिर्फ उस घुसपैठ को फेल किया बल्कि एक आतंकी को भी मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया। उस गोलीबारी में इंस्पेक्टर मसरूर को गोली लगी है। अभी के लिए इस हमले की जिम्मेदारी TRF-लश्कर ने ली है, लेकिन पुलिस और ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। बड़ी बात ये भी है कि आतंकियों ने उस समय इस हमले को अंजाम दिया जब पुलिस इंस्पेक्टर क्रिकेट खेल रहे थे, यानी कि वे ऑन ड्यूटी नहीं थे।
कुपवाड़ा की बात करें तो वहां पर रविवार को आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। लेकिन आतंकियों की गतिविधियों के बारे में सेना को पहले से ही पता चल गया था, ऐसे में ना सिर्फ एक आतंकी का सफाया किया गया, इसके साथ-साथ उन्हें घाटी में घुसने का मौका भी नहीं मिला। वैसे कुछ दिन पहले कुपवाड़ा में ही सेना ने पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। तब भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।
यहां ये समझना जरूरी है कि सर्दी में घुसपैठ इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि विजिबिलिटी कम हो जाती है, ऐसे में आसानी से सीमा पार की जा सकती है। लेकिन क्योंकि सेना भी सतर्क है, ऐसे में पैनी नजर रखी जाती है और समय-समय पर इनपुट मिलते रहते हैं।