Protect Your Aadhaar: आधार कार्ड का इस्तेमाल हम कई अलग-अलग चीजों के लिए करते हैं। UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी सर्विसेज से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन तक में होता है। हालांकि, आधार कार्ड चोरी हो जाए या खो जाए तो कई बार इसका अंजाम खतरनाक हो सकता है। आधार कार्ड के जरिए फ्रॉड आपकी जरूरी बायोमीट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट्स आदि के जरिए बैंकिंग डिटेल्स जैसी जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं आधार कार्ड को लॉक करने की प्रक्रिया जिसके साथ आपके आधार में सिक्यॉरिटी की एक अतिरिक्त लेयर एड हो जाएगी।
आप चाहें तो SMS भेजकर भी अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं। SMS के जरिए आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका…
आधार कार्ड को अनलॉक करने का क्या है तरीका…
– UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें
-इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब में जाएं
– अब इस टैब में दिख रहे ‘Aadhaar Services’ सेक्शन पर क्लिक करें
– यहां दिख रहे ‘Aadhaar Lock/Unlock’ ऑप्शन पर क्लिक करें
– इसके बाद आपको ‘Unlock UID’ सेक्शन में जाना होगा
– अब आपको अपनी 16 संख्या वाली वर्चुअल आईडी को एंटर करने को कहा जाएगा
– फिर ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें
– अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें और फिर रिक्वेस्ट सबमिट करें
आधार कार्ड को लॉक करने से यूजर्स अपनी बायोमीट्रिक डेटा और दूसरी जरूरी जानकारी को सिक्यॉर कर सकते हैं।