इजरायल और हमास के बीच में जारी युद्ध अब कई दिन पुराना हो चुका है। जमीन पर स्थिति अभी भी विस्फोटक बनी हुई है। रोज के नए खुलासे हो रहे हैं, हमास की पोल भी खुलती जा रही है। अब एक और रिपोर्ट में बड़ा खुलासा कर दिया गया है, बताया गया है कि हमास के लड़ाके ड्रग्स के आदी हैं। उनकी तरफ से जब सात अक्टूबर को भी इजरायल पर हमला किया गया था, वो सभी नशे की हालत में थे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले वाले दिन जिन हमास के लड़ाकों की मौत हुई थी, उनकी जेब से कैप्टागन की गोलियां निकलीं। आसान भाषा में इसे गरीबों का कोकीन भी कहा जा सकता है, यानी कि नशे की हालत में हमास ने इस हमले को अंजाम दिया था। बड़ी बात ये भी है कि इन गोलियों को लेने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और इंसान का डर भी कम हो जाता है।
हैरानी की बात ये है कि जिन गोलियों का सेवन हमास के लड़ाकों ने किया था, कुछ साल पहले तक ISIS के आतंकी भी वहीं गोलियां खाया करते थे। गाजा इस ड्रग्स का सबसे बड़ा मार्केट बना हुआ है और युवाओं में इसका सेवन तेजी से बढ़ा है। ये दवाई इतनी सस्ती मिलती है कि कोई भी इसे आराम से खरीद सकता है। मिडल ईस्ट के कई देशों तक ये ड्रग अपनी पहुंच बना चुका है और युद्ध वाले क्षेत्रों में तो इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है।
इस युद्ध की बात करें तो सात अक्टूबर को सबसे पहले हमास ने इजरायल के आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। कई लोगों का तो अपरहण भी किया गया था, इसमें सेना के जवान भी शामिल रहे। उस हमले के बाद ही इजरायल ने बदले की कसम खाई और देखते ही देखते एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई। अभी इस युद्ध दोनों तरफ से काफी नुकसान हो चुका है, हजारों लोगों की मौत हुई है और स्थिति हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बिगड़ रही है।