Delhi Meerut RRTS: देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल साहिबाबाद में रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्रायोरिटी खंड में पांच स्टेशन हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो। ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर और दुहाई तक का सफर 20 रुपये में किया जा सकेगा।
भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का प्रायोरिटी सेक्शन प्रधानमंत्री के उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा।आम लोगों के लिए दो क्लास में सुविधा दी जाएगी- पहली साधारण और दूसरी प्रीमियम क्लास। NCRTC) के अनुसार साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक यात्रा करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये चुकाने होंगे। प्रीमियम श्रेणी के कोच में उसी रूट का किराया 100 रुपये होगा।
रैपिडएक्स रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को साधारण श्रेणी में किराया 20 से लेकर 50 रुपये तक देना होगा वही प्रीमियम क्लास में यात्रा करने के लिए 40 से 100 रुपये तक का भुगतान करना होगा। 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से यात्री रैपिडएक्स ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रैपिडएक्स सुबह 6 बजे लेकर रात 11 बजे तक चलेगी। साहिबाबाद स्टेशन में एंट्री करने और अगर उसी स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 20 रुपया साधारण और 40 रुपया प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा। 90 सेंटीमीटर तक ऊंचाई वाले बच्चे अपने परिजनों के साथ मुफ्त सफर कर सकेंगे। हर यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का लगेज ले जा सकेगा।
RRTS में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स मोबाइल एप्लिकेशन- RAPIDX कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-बेस्ड टिकट ले सकेंगे। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड या कोई भी एनसीएमसी अनुरूप कार्ड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में यात्रा के लिए मान्य होगा। यात्री इन कार्डों को स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से रिचार्ज/खरीद सकते हैं। एनसीएमसी कार्ड को न्यूनतम मूल्य 100 रुपये से लेकर अधिकतम मूल्य 2000 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक कुल 5 स्टेशनों पर 14 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनमें से साहिबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर 4-4 मशीनें लगाई गयी हैं, दो-दो मशीनें दुहाई, गुलधर और दुहाई डिपो स्टेशन पर लगाई गयी हैं।
स्टैंडर्ड कोच में साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक का किराया 30 रुपये होगा जबकि गुलधर तक का 30, दुहाई का 40 और दुहाई डिपो तक का 50 रुपया होगा।गाजियाबाद से साहिबाबाद 30 रुपये, गुलधर 20, दुहाई और दुहाई डिपो तक का किराया 30-30 रुपया होगा। गुलधर से साहिबाबाद तक का किराया 30 रुपये होगा। गाजियाबाद और दुहाई स्टेशन तक का किराया 20-20 रुपये होगा जबकि दुहाई डिपो तक का किराया 30 रुपया होगा। दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक का किराया 50 रुपये होगा। दुहाई डिपो से गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन तक का किराया 30-30 रुपये होगा, जबकि दुहाई तक का किराया 20 रुपये होगा। दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक का किराया 40 रुपये होगा। वहीं, गाजियाबाद तक का 30 रुपये, गुलधर और दुहाई डिपो तक का किराया 20-20 रुपये होगा।
प्रीमियम कोच में साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन और गुलधर तक का किराया 60 रुपये होगा जबकि दुहाई तक का 80 रुपये और दिहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये होगा। गाजियाबाद से साहिबाबाद 60 रुपये, गुलधर 40, दुहाई और दुहाई डिपो तक का किराया 60-60 रुपया होगा। गुलधर से साहिबाबाद तक का किराया 60 रुपये होगा। गाजियाबाद और दुहाई स्टेशन तक का किराया 40-40 रुपये होगा, जबकि दुहाई डिपो तक का किराया 60 रुपया होगा। दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक का किराया 100 रुपये होगा। दुहाई डिपो से गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन तक का किराया 60-60 रुपये होगा, जबकि दुहाई तक का किराया 40 रुपये होगा। दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक का किराया 80 रुपये होगा। वहीं, गाजियाबाद तक का 60 रुपये, गुलधर और दुहाई डिपो तक का किराया 40-40 रुपये होगा।
प्रीमियम श्रेणी के कोच गद्देदार रिक्लाइनिंग सीटें, लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, मैगजीन होल्डर और अन्य सुविधाओं से लैस होंगे।