Israel-Gaza War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 13वां दिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इजरायल का दौरा करेंगे। वहीं मिस्त्र ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए रफाह क्रॉसिंग खोलने पर सहमति जताई है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने पहले यह घोषणा की थी। अब मिस्त्र ने इसकी पुष्टि की है।
मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अहमद फहमी ने कहा, ‘मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रफाह टर्मिनल के जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हैं।’
बुधवार को इजरायल दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘वे इन मुश्किल भरे दिनों में इजरायल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इजरायल अकेला नहीं है। इजरायल एक सुरक्षित यहूदी लोकतंत्र बना रहेगा। आज, कल और हमेशा।’ जो बाइडेन ने ये भी कहा कि वो फिलिस्तीन लोगों के लिए भी दुखी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक एक्स पर लिखा, ‘मैं ये बात स्पष्ट कर दूं कि बड़ी संख्या में फिलिस्तीन हमास नहीं हैं। हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
रफाह क्रॉसिंग गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित एक बॉर्डर क्रॉसिंग है। यह गाजा पट्टी को मिस्र के सिनाई रेगिस्तान से जोड़ती है। गाजा पट्टी क्षेत्र में इसके अतिरिक्त इरेज और केरेम शलोम नामक दो अन्य बॉर्डर क्रॉसिंग हैं। इनमें से इरेज क्रॉसिंग उत्तरी गाजा को इसरायल से जोड़ती है। केरेम शलोम भी इसरायल और गाजा के बीच स्थित क्रॉसिंग है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।
हमास के खिलाफ इजरायल की जवाबी कार्रवाई शुरु होने के बाद से ये दोनों बॉर्डर क्रॉसिंग बंद हैं। इजरायल पर हमास के हमले के कुछ दिन बाद ही इजरायल ने घोषणा की थी कि इरेज और केरेम शलोम क्रॉसिंग को अगली सूचना मिलने तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में रफाह क्रॉसिंग आम फिलिस्तीनी लोगों के लिए गाजा पट्टी से बाहर निकलने का आखिरी रास्ता है।