इजरायल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे हैं। पूरी दुनिया की नजरें इस घटनाक्रम पर हैं। तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जो बाइडेन के बीच बैठक जारी है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर दुख जताते हुए इजरायली पीएम से कहा,”कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने जो देखा है उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम (हमास) द्वारा किया गया था।”
इजरायली पीएम ने कहा कि इजरायल के लोगों के लिए अमेरिका जैसे सच्चे दोस्त का साथ खड़ा रहना सबकुछ है। नेतन्याहू ने कहा,”आपने यहां यात्रा की यह बहुत मार्मिक है… मैं इजरायल के सभी लोगों की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, आज, कल और हमेशा इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।’
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, Israel PM Benjamin Netanyahu says, “For the people of Israel, there is only one thing better than having a true friend like you standing with Israel and that is having you standing in Israel. Your visit here is the visit of an American President in… pic.twitter.com/e6LBaBnBUC
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यह यात्रा यह दिखाने का प्रयास है कि अमेरिका यहूदी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। इस दौरान जो बाइडेन ने बढ़ा बयान दिया कि ऐसा लगता है कि गाजा के अस्पताल पर हुआ हमला इजरायली सेना ने नहीं बल्कि दूसरी तरफ यानी हमास ने किया है।
हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमले के कारण 800 मौतें हुई हैं। इजरायली सेना ने कहा कि इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ नहीं है और यह खुद हमास ने किया है।
इजराइल में रुकने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का जॉर्डन जाने का कार्यक्रम था लेकिन गाजा के अस्पताल में विस्फोट के बाद अरब नेताओं के साथ वहां बैठकें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि वह इस विस्फोट से गहरे दुख और गुस्से में हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में इजरायलियों में कत्लेआम किया था। जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इन ताजा हमलों को लेकर गहरे दुख में है। नेतन्याहू ने इजरायल आने के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद दिया।