Samsung Galaxy Z Flip 5 released: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5 को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर अपने फ्लिप फोन के नए कलर वेरियंट का ऐलान किया है। सैमसंग का कहना है कि नया वेरियंट गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का स्पेशल एडिशन मॉडल है जिसे चार नए कलर में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्पेशल एडिशन कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है। Galaxy Z Flip 5 पहले से चार कलर ऑप्शन- मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और लैवेंडर में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को अब चार नए कलर में रिलीज किया गया है। यह हैंडसेट यलो, ग्रे, ब्लू और ग्रीन वर्जन में खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा। यानी गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को अब कुल 8 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच डायनमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट मे 3.4 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है। हैंडसेट में रियर पर 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy Z Flip 5 में सेल्फी और वडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सैमसंग का यह फोन Armor Aluminum फ्रेम और हिंज कववर के साथ आता है। हैंडसेट में IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। फ्लेक्स विंडो (Flex Window) और बैक कवर के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।
गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले यलो कलर वेरियंट को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,09,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
बात करें ऑफर्स की तो HDFC बैंक कार्ड के साथ 7,000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये अपग्रेड बोनस के साथ कुल 14000 रुपये के फायदे लिए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,000 रुपये अपग्रेड बोनस मिल जाएगा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक कार्ड जैसे बड़े बैंक कार्ड्स के साथ 30 महीने की EMI (3,379 रुपये) पर भी फोन लेने का मौका है।