OnePlus Open Price Leaked: वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन को भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Open के बारे में एक लंबे अरसे से खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में OnePlus ने इस फोन को भारतीय मार्केट में 19 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की थी। अब लॉन्च से कुछ दिन पहले ही एक टिप्स्टर ने आने वाले वनप्लस ओपन की कीमत लीक कर दी है। लीक कीमत को देखें तो पता चला है कि वनप्लस ओपन, Samsung Galaxy Z Fold 5 से सस्ता होगा।
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X (Twitter) अकाउंट पर वनप्लस ओपन की डिटेल पोस्ट की हैं। टिप्स्टर ने दावा किया है किम वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन की कीमत भारत में 1,39,999 रुपये होगी। यानी यह फोन सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 से सस्ता होगा।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में पता चला था कि वनप्लस ओपन को अमेरिका में 1,700 डॉलर (करीब 1,41,500 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Open Foldable Indian price ✨
Expected ₹1,39,999
1st sale date – 27 October, 2023.
Specifications
? 7.8″ 2K Inner AMOLED display
120Hz
? 6.31″ outer AMOLED
120Hz refresh rate
? Android 13
? Snapdragon 8 Gen 2 – 3.36GHz
LPDDR5x RAM & UFS 4.0 storage
? 4800mAh… pic.twitter.com/8f1LYZIPeQ
इसके अलावा टिप्स्टर ने जानकारी दी है कि OnePlus Open की बिक्री भारत में 27 अक्टूबर से शुरू होगी। बुक-स्टाइल फॉर्म फैक्टर वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने का भी खुलासा हुआ है। डिवाइस में 6.31 इंच AMOLED आउटर डिस्प्ले हो सकती है। अनफोल्ड करने पर इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 2K हो सकता है।
बता दें कि हाल ही में वनप्लस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया था। इस टीजर से पुष्टि हुई थी कि आने वाले फोल्डेबल फोन में Hasselblad ट्यून्ड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस टीजर से पता चलता है कि वनप्लस ओपन में एक पेरिस्कोप कैमरा लेंस हो सकता है। बता दें कि पेरिस्कोप लेंस के साथ आने वाला यह पहला वनप्लस फोन होगा।
वनप्लस ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वनप्लस ओपन और ओप्पो फाइंड एन3 एक ही स्मार्टफोन होंगे। बता दें कि 19 अक्टूबर को ही चीन में Oppo Find N3 भी लॉन्च किया जा रहा है।