कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी रविवार (15 अक्टूबर) को बंगाल के मुर्शिदाबाद के बरहामपुर के पास बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने लगे तो विवाद खड़ा हो गया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजरों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। उन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लग गया। हालांकि इसको लेकर अधीर रंजन चौधरी ने जो जवाब दिया वह नया सवाल खड़ा कर दिया। सड़क सुरक्षा की अनदेखी के आरोप पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘अगर पुलिस मेरे खिलाफ कार्रवाई करती है और मुझे सजा देती है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस जगह मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई लोग नहीं थे।’ मैंने लंबे समय के बाद सवारी की क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।”
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ब्रह्मपुर में बाइपास रोड का उद्घाटन करने गए थे। वीडियो में वे रॉयल एनफील्ड बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। बाइक पर साथ बैठने वाले ने भी हेलमेट नहीं पहना था। अधीर के आसपास चलने वाले कुछ ही लोगों के पास हेलमेट था। अधीर रंजन ने टोपी पहन रखी थी।
अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने संविधान को लेकर कई बातें कही थीं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, “संविधान की जो नई प्रतियां 19 सितंबर को हमें दी गईं, जिन्हें हम अपने हाथों में पकड़कर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए। इसकी प्रस्तावना में ‘सोशलिस्ट सेक्युलर’ शब्द नहीं है।”
अधीर रंजन ने कहा कि हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है। अधीर रंजन ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मंशा संदिग्ध है। ये बड़ी चतुराई से किया गया है। ये मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला।