Bollywood actor Aftab Shivdasani loses Rs 1.5 lakh: जिस तरह हम तेजी से डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आ रही है। अब बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ऑनलाइन फ्रॉड के झांसे में आ गए हैं। ‘मस्ती’ और ‘हंगामा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर हाल ही में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का शिकार हो बैठे।
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन फ्रॉड में फंसकर आफताब शिवदासानी अपने 1.5 लाख रुपये गंवा बैठे। आपको बताते हैं किस तरह आफताब को यह चपत लगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब को उनके फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज मिला और उनसे एक प्राइवेट सेक्टर बैंक से लिंक उनकी KYC डिटेल अपडेट करने को कहा गया।
बता दें कि साइबर फ्रॉड की यह घटना आफताब शिवदासानी के साथ रविवार (8 अक्टूबर 2023) को हुई। अगले दिन यानी सोमवार को उन्होंने इसकी शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से टेक्स्ट मैसेज रिसीव हुआ था, जिसमें उनसे बैंक से जुड़ू KYC डिटेल अपडेट करने को कहा गया। और केवाईसी अपडेट ना करने की स्थिति में उनका अकाउंट बंद किए जाने की बात भी इस मैसेज में थी। जिसके चलते एक्टर ने KYC डिटेल अपडेट करने के लिए दिशा-निर्देशों को फॉलो किया और प्रोसेस पूरा होने के बाद उन्हें टेक्स्ट मैसेज मिला कि उनके अकाउंट से 1,49,999 रुपये निकाले गए हैं।
इसके बाद बॉलीवुड एक्टर ने प्राइवेट सेक्टर बैंक के ब्रांच मैनेजर से सोमवार को संपर्क किया। और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अलावा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया है।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में इसी तरह का हादसा अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ भी हुआ है। उन्होंने 58 लाख रुपये की चपत लगने के बाद धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके अलावा पिछले साल (2022) में एक्टर अन्नू कपूर से उनके बैंक केवाईसी डिटेल अपडेट कराने से जुड़े मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था।