Pathankot Attack Shahid Latif Dead: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या। अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में बम मारकर आतंकी लतीफ़ की हत्या की। NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था शाहिद लतीफ। शाहिद लतीफ की आतंकवादियों को भेजने में मुख्य भूमिका थी।
शाहिद लतीफ जैश के आतंकियों को भारत भेजता था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या की गई। हमलावर मोटरसाइकल पर आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
एनआईए ने यूएपीए के तहत शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था। वो भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था। शाहिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था। वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था, जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था।
शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था। 41 वर्षीय शाहिद लतीफ़ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था और 2 जनवरी 2016 को हुए पठानकोट हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने सियालकोट से हमले का समन्वय किया था और इसे अंजाम देने के लिए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था। गौरतलब है कि कि साल 2016 में जैश के आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे।
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए इस आतंकी का भारत में हुए कई हमलों में हाथ बताया जाता रहा है। लतीफ़ पर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण का भी आरोप था। कंधार प्लेन हाइजैक के दौरान भी आतंकियों ने उसे छोड़ने की मांग रखी थी। 189 यात्रियों के बदले उस समय मसूद अजहर को छोड़ दिया गया था।