मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहे एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है। हालांकि इस बार एमपी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को कई बड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा। BJP को चुनावों में कांग्रेस को रोकने के लिए सत्ता विरोधी लहर से लड़ना होगा, अंदरूनी कलह से उबरना होगा और 16 साल से अधिक समय के दौरान राज्य नेतृत्व के प्रति अरुचि के बीच मतदाताओं का सामना करना होगा।
MP में 2003, 2008 और 2013 में लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद BJP 2018 में कांग्रेस से हार गई थी लेकिन मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद सत्ता में वापस आने में कामयाब रही। आइए नजर डालते हैं MP में BJP की स्थिति पर (SWOT Analysis)