Amazon Great Indian Festival Sale 2023 का आज (9 अक्टूबर 2023) दूसरा दिन है। ई-कॉमर्स साइट मने इस सेल में लैपटॉप, मोबाइल फोन्स, स्मार्ट डिवाइसेज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सेल में भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया है। सेल में Redmi, Samsung, Vivo, OnePlus, Nokia, Realme जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन को भी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई, कूपन डिस्काउंट, ऐमजॉन पे-ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी हैं। अगर आप किफायती 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia G42 5G को सेल में करीब 1000 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। आपको बताते हैं नोकिया जी42 5जी पर मिल रहे ऑफर्स, कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए ऐमजॉन ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है और सेल में एसबीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
नोकिया जी42 5जी को ऐमजॉन पर 11,999 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। नोकिया के इस फोन को ऐमजॉन से SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑफर में भी लिया जा सकता है।
नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। Nokia G42 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी चिपसेट दिया गया है। नोकिया के इस फोन में 6 जीबी रैम मिलती है। हैंडसेट में 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।
नोकिया के इस बजट फोन में 50MP ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। यह फोन iFixit के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया है। यानी टूटी स्क्रीन, बैटरी औ डैमेज चार्जिंग पोर्ट्स को यूजर्स खुद रिप्लेस कर सकते हैं।
नोकिया जी42 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ आता है। इस नोकिया फोन में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।