Hamas Attack On Israel: गाजा पट्टी में सक्रिय हमास के उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजरायल की ओर हजारों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हाल के वर्षों में इस्लामिस्ट मूवमेंट हमासने इजरायल पर सबसे बड़ा हमला किया है।
हमास ने न सिर्फ इजायरल पर गाजा पट्टी से रॉकेट दागे हैं बल्कि उसके आतंकी हथियारों से लैस होकर इजरायल में प्रवेश भी कर गए हैं। हमासे के हमले में 22 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमास की तरफ से किए गए इस हमले के बाद इजरायल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो युद्ध के लिए तैयार है।
इजरायल की तरफ से कहा गया है कि हमास को अपनी इस गुस्ताखी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इज़राइल ने रॉकेट हमले के बाद ‘युद्ध की स्थिति’ घोषित कर दी है वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने कहा है कि यह उनका उनका “पहला हमला” था। हमास के हमलों के बाद AP की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, इसमें इजराइल की जीत होगी।
हमास द्वारा दागे गए रॉकेट्स के बाद इजरायल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजरायल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है।
इजरायल सेना की तरफ से कहा गया कि IDF युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति की घोषणा करती है। गाजा से इजरायली क्षेत्र में बहुत सारे रॉकेट हमले हुए हैं और आतंकवादियों ने विभिन्न एंट्री पॉइंट्स के जरिए से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है।
हमास की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि “हम युद्ध में हैं।” नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में दावा किया कि हमास “ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।”
नेतन्याहू ने कहा, “हम युद्ध में हैं। अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।”
इजरायल के प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है। इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है।