सिडनी के एक हॉस्टल में उस वक्त आग लग गई, जब ई बाइक की बैटरी में विस्फोट हो गया। जान बचाकर हॉस्टल में रुके दो लोग भागते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस विस्फोट में एक शख्स के घायल होने की खबर है।
अधिकारियों ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। लिथियम-आयन बैटरी में हुए विस्फोट के वक्त सिडनी हॉस्टल के अंदर दो बैकपैकर फंस गए थे। इस विस्फोट के बाद डार्लिंगहर्स्ट में हॉस्टल में आग लग गई। आग इतनी भयानक हो गई थी कि 22 अग्निशामकों और छह अग्निशमन गाड़ियों आग की सूचना मिलने के बाद पहुंची थीं।
फायर डिपार्टमेंट की तरफ से वीडियो शेयर कर बताया गया, “आज सुबह सिडनी के डार्लिंगहर्स्ट में एक छात्रावास में दो बैकपैकर लिथियम-आयन बैटरी के आग से बच निकलने में सफल रहे। ऐसा माना जा रहा है कि एक ई-बाइक में विस्फोट हुआ,” घटना का वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Two backpackers made a lucky escape from a Lithium-ion battery fireball at a hostel in Darlinghurst, Sydney this morning. It’s believed an e-bike exploded. Learn about battery safety here: https://t.co/vWejAIwUNu pic.twitter.com/zJGf184KuS
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये जानना बेहद जरूरी है कि स्कूटर किस ब्रांड का था और क्या यह वर्जिनल बैटरी थी? जब आप किसी दूसरे देश में युवा यात्री होते हैं तो संभवत: सस्ते ई-स्कूटर खरीदने की प्रवृत्ति होती है जो ऑस्ट्रेलियाई मानकों को पूरा नहीं करते हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘ई-बाइक को कभी भी घर के अंदर नहीं ले जाना चाहिए, हॉस्टल, होटल, घर में नहीं…कभी नहीं!’
फायर एंड रेस्क्यू एनएसडब्ल्यू ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग चार्ज पर छोड़ी गई खराब ई-बाइक बैटरी के कारण लगी थी। वहीं बताया गया कि एक शख्स का पैर मामूली रूप से जल गया था जबकि दूसरा शख्स एकदम ठीक है। वहीं फायर डिपार्टमेंट के पहुंचने से आग एक ही कमरे तक फैली और उस पर कंट्रोल पा लिया गया।