Delhi Excise Policy Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी संजय सिंह का मोबाइल पहले ही जब्त कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक ईडी को इस मामले में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे उनका कनेक्शन दिनेश अरोड़ा के साथ दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक ईडी संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी को इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं। दिनेश अरोड़ा इस मामले में पहले आरोपी था लेकिन बाद में सरकारी गवाह बन गया। उसने ईडी को दो लोगों की जानकारी दी थी जिन्होंने संजय सिंह के घर तक 2 करोड़ रुपये पहुंचाए थे। ईडी ने इस बात का सीडीआर से भी खुलासा किया है। अब ईडी संजय सिंह और दिनेश शर्मा से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद ही की गई है।
ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें दिनेश अरोड़ा के जान-पहचान से लेकर पहली मुलाकात को लेकर सवाल पूछा जा सकता है। इसके अलावा ईडी दिनेश अरोड़ा के साथ मुलाकातों को लेकर डिटेल सवाल कर सकती है कि यह मुलाकात कब, कहां और कितनी देर के लिए हुईं। इसके अलावा बैठक में शामिल लोगों के बारे में भी ईडी पूछताछ कर सकती है। वहीं मनीष सिसोदिया और दिनेश अरोड़ा को लेकर भी सवाल किया जा सकता है। ईडी की जांच में सर्वेश मिश्रा का नाम भी सामने आया था। यह एक शराब कंपनी का कर्मचारी है। इसे लेकर भी सवाल किए जा सकते हैं। संजय सिंह पर 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा है। इस बारे में ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है।
गुरुवार को संजय सिंह को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश दिया गया। स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने ईडी को आप नेता की पांच दिन की रिमांड दी। उन्हें 3:45 बजे के आसपास कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूर नवीन माटा ने अर्जी देते हुए अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी और कहा कि कागजों में 10 दिनों की रिमांड मांगी गई है, पर अदालत चाहे तो सात दिन की दे सकती है। जज ने अर्जी पर विचार करने के बाद जांच एजेंसी से कुछ सवाल किए। जवाब में ईडी ने कहा कि मामले में कुल तीन करोड़ का लेनदेन है। ईडी ने कोर्ट से कहा कि कुछ डिजिटल चीजें हैं, जिनके बारे में सिंह से पूछताछ करनी है और उनका सामना कराना है।