पश्चिम बंगाल के स्कूल शिक्षक भरती घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलों में फिर से इजाफा होने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी को नौ अक्टूबर के लिए समन भेजा है। एजेंसी का कहना है कि अभिषेक उसके अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हों। एजेंसी ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भी 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
एजेंसी का कहना है कि हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में नौ अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे। दोनों से यहां हमारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पूर्व ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इसी मामले में इस सप्ताह उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था।
ईडी ने डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक को तीन अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था। लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। अभिषेक मनरेगा की बकाया रकम के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आयोजित पार्टी की रैली में शामिल हुए थे। वो फिलहाल दिल्ली में ही हैं।
अभिषेक का कहना है कि इस मामले में उनको बेवजह फंसाया जा रहा है। हालांकि ये मामला पहले ही काफी तूल पकड़ चुका है। ईडी ममता बनर्जी सरकार के मंत्री को अपनी गिरफ्तार में ले चुकी है। उनके पास से बेशुमार कैश भी बरामद हुआ था। उनकी एक सहयोगी भी फिलहाल जेल में बंद हैं। ममता सरकार का दावा है कि ईडी केंद्र के इशारे पर उनको परेशान कर रही है। लेकिन ईडी का कहना है कि वो कानूनन जांच कर रही है।