Nokia 2660 Flip UPI Support: HMD Global ने पिछले साल अपना Nokia 2660 Flip फोन लॉन्च किया था। हाल ही में भारत में नोकिया 2660 फ्लिप को नए पॉप पिंक और लश ग्रीन कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब फिनलैंड की इस कंपनी ने इस किफायती फ्लिप हैंडसेट में UPI Scan and Pay फंक्शन को रोल आउट कर दिया है। यानी अब Nokia के इस फ्लिप फीचर फोन के जरिए यूजर्स यूपीआई के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकेंगे।
नोकिया ने एक प्रेस रिलीज जारी करके नोकिया 2660 फ्लिप में नए फीचर को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है। इस फीचर के साथ अब यूजर्स एक सिंपल बटन को प्रेस करके आसानी से सिक्यॉर और सुविधाजनक डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। बता दें कि HMD ने फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करके नए डिजिटल पेमेंट फीचर को उपलब्ध करा दिया है।
आपको बता दें कि नोकिया के कई फीचर फोन्स में यह UPI Scan and Pay फीचर पहले से उपलब्ध है। बजट Nokia 110 2G फोन में भी यूपीआई फीचर मिलता है। इस फोन की कीमत मात्र 1,699 रुपये है।
नोकिया 2660 फ्लिप एक ड्यूरेबल क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। इस फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में बड़े टैक्टाइल बटन मिलते हैं। यह फीचर फोन स्लिम है और वज़न में काफी हल्का है। नोकिया के इस डिवाइस में 1450mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने फोन में क्लियर कॉल क्वॉलिटी के लिए एडजस्टेबल वॉल्यूम सेटिंग्स और HAC जैसे फीचर्स दिए हैं।
नोकिया 2660 फ्लिप को ऐमजॉन और दूसरे ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को 4,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।