केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाली CBI की टीम को सुरक्षा प्रदान करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ को जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए मणिपुर में विभिन्न स्थानों पर जाने वाली सीबीआई टीमों की सुरक्षा का प्रभार दिया गया है। बुधवार को विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम इंफाल पहुंची। सीबीआई की टीम यहां क्राइम सीन का दौरा करेगी, सीन रीक्रिएट करेगी, फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा करेगी और इसे केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजेगी। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अब युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों की योजना बना रही है। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे और एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आज दोपहर में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1707263385237422242
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कल सभी विषयों पर चर्चा हुई है। सारे राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई है। चुनाव किस दिशा में जा रहा है और सरकार की विफलताओं पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के मुद्दों के बारे में चर्चा हुई है। हम चुनाव को किस प्रकार संचालित कर सकते हैं इस पर भी चर्चा हुई है। हम उनके मार्गदर्शन पर काम करेंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1707258287157387294
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगत सिंह की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा न्याय और स्वतंत्रता के लिए भारत की अनवरत लड़ाई का प्रतीक रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच X (ट्विटर) पर कहा, ‘‘शहीद भगत सिंह का उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। साहस की प्रतिमूर्ति के रूप में वह हमेशा न्याय तथा स्वतंत्रता के लिए भारत की अनवरत लड़ाई का प्रतीक रहेंगे।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वें एशियन गेम्स में वुशु महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने पर रोशिबिना देवी नाओरेम को बधाई दी।
बिहार के नवादा में एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। अंजनी कुमार (प्रखंड विकास पदाधिकारी) ने कहा, “घटना हृदयविदारक है, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 रुपए दिए गए हैं। घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज जारी है।”
दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर को कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के नीचे दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे जाने की घटना में भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है।
IMD ने 28 सितंबर के लिए रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1707209299867684869
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के एक मामले में हिरासत में लिया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1707224781341458767
विदेश मंत्री एस जयशंकर खालिस्तानी समर्थक की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका के दो मित्र देशों भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक संकट के बारे में बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं व्यक्त करना चाहता कि वह बैठक में क्या बातचीत करेंगे। जैसा कि हमने स्पष्ट किया है, हमने इस मुद्दे को उठाया है, हमने उन्हें कनाडा की जांच में सहयोग करने को कहा है और हम उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।’’
मणिपुर में लागू होगा ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फोर्स’ फॉर्मूला, पढ़ें पूरी खबर
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=2UNAp-QlGK0