राम मंदिर का निर्माण फुल स्पीड से जारी है, माना जा रहा है कि इस साल दिसंबर के अंत तक काम पूरा हो जाएगा और फिर अगले साल जनवरी में उसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। अब इस राम मंदिर को लेकर भक्तों को अलग ही स्तर का उत्साह चल रहा है, हर कोई जल्द से जल्द अयोध्या जा राम लला के दर्शन करना चाहता है। अब उसी दर्शन से पहले कुछ ऐसे जानकारियां हैं जिनका पता होना जरूरी हो जाता है।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने इसे लेकर विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक शुरुआत में अनुमान लगाया जा रहा है कि रोज के 75 हजार भक्त दर्शन करने आ सकते हैं। वहां भी अगर 12 घंटे तक मंदिर को खोला गया तो हर भक्त राम लला के दर्शन करने के लिए एक मिनट का वक्त मिलेगा। अब ऐसा नहीं है कि ये संख्या 75 हजार पर आकर रुक जाएगी। नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक समय के साथ जब भक्तों की संख्या बढ़ेगी तो राम लला के दर्शन का समय एक मिनट से घटाकर 40 सेकेंड कर दिया जाएगा। यानी कि जितनी भीड़, दर्शन का उतना ही कम समय।
वैसे अयोध्या में बन रहे इस राम मंदिर में भक्तों ने भी दिल खोलकर चंदा दिया है। मिश्रा ने बताया है कि महासचिव चंपत राय ने कई संगठनों से मदद ली, कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक भेजा। उसी वजह से अब तक 3500 करोड़ तो चंदे से ही इकट्ठे हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री मोदी को अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया है जिसके दौरान राम लला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद राम लला के अभिषेक की प्रक्रिया शुरू करने और राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का 10 दिवसीय अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के एक सदस्य ने जून में कहा था कि राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर भक्तों के लिए खुलने की संभावना है।