भारत के टू व्हीलर सेक्टर में 125cc इंजन बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स तक अलग अलग सेगमेंट की बाइक मिल जाती हैं। इस इंजन सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 Sports Edition के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। होंडा एसपी 125 को इसके डिजाइन के साथ साथ इंजन और माइलेज के चलते भी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।
Honda SP 125 Sports Edition को अगर आप भी पसंद करते हैं, तो इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस स्पेशल एडिशन की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये बाइक आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
होंडा एसपी 125 का स्पोर्ट्स एडिशन एक लिमिटेड एडिशन है जिसे इस बाइक के टॉप वेरिएंट में दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 90,567 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 104,285 रुपये हो जाती है।
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन को अगर कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास एक लाख रुपये का बजट नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को महज 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी खरीदा जा सकता है।
अगर आपके पास इस Honda SP 125 Sports Edition को खरीदने के लिए 25 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 79,285 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको Honda SP 125 Sports Edition के लिए 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) तक हर महीने 2,547 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। अगर आप इस मंथली ईएमआई को महीने के 30 दिनों में विभाजित करते हैं तो इस बाइक के लिए प्रतिदिन होने वाला खर्च 84.9 रुपये प्रतिदिन आएगा।
Honda SP 125 Sports Edition के इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए जो आपके लिए जरूरी है।
इंजन की बात करें तो होंडा ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 123.94cc का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन लगाया है जो 10.87 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 65 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।