Vivo V29 Series Launch: वीवो पिछले कई सप्ताह से देश में Vivo V29 Series लॉन्च करने की जानकारी दे रही है। वीवो वी29 सीरीज के कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही शेयर किए जा चुके हैं। अब आखिरकार Vivo ने आने वाले वीवो वी29 सीरीज फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। वीवो वी20 सीरीज को देश में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते हैं आने वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
वीवो ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर वीवो वी29 सीरीज की लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी शेयर की है। Vivo V29 Series को देश में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने मीडिया रिलीज जारी करके भी नई सीरीज की लॉन्च डिटेल दी है। पोस्ट में कहा गया है, #TheMasterpiece vivo V29 Series को 4 अक्टूबर 2023, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है।
वीवो वी20 सीरीज में कंपनी Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। बता दें कि भारत में पहले ही Vivo V29e 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ऑफलाइन रिेल स्टोर्स पर भी बेचे जाने की उम्मीद है।
पिछले कई दिनों से वीवो फोन से जुड़े टीजर रिलीज कर रही है। इन टीजर में आने वाली सीरीज की डिजाइन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का जिक्र खासतौर पर है। वी29 सीरीज में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
वीवो का कहना है कि नई सीरीज के स्मार्टफोन में देश की पहली 3D पार्टिकल टेक्नोलॉजी के साथ बैक पैनल पर एक यूनीक डिजाइन मिलेगी। टीजर के मुताबिक, फोन के बैक पैनल पर मजेस्टिक शिमरिंग लाइट्स और शैडौ दिखेंगे। फोन स्लिम, स्लीक और लाइटवेट होंगे। इनका वज़न 186 ग्राम और मोटाई सिर्फ 0.746cm हो सकता है।
Vivo V29 series में Smart Aura Light के साथ नाइट पोर्ट्रेट मोड मिलेगा। टीजर के मुताबिक, यूजर्स के पास ऑरा लाइट को टर्न ऑफ या टर्न ऑन करने का ऑप्शन होगा। फोन में Sony IMX663 में 2x ज़ूम के साथ टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर मिलेगा। हैंडसेट में Smart Colour Temperature Adjustment जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।