कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास और रोचक सवालों के जवाब दिए हैं। यह मौका दिल्ली में हुए कार्यक्रम का था जहां कांग्रेस नेता बतौर गेस्ट पहुंचे थे। जहां कांग्रेस नेता से कई सवाल किए गए और आखिर में उन्हें रैपिड फायर का सामना करना पड़ा, जिसके मुताबिक सवाल का जवाब बहुत सधा हुआ और जल्दी देना होता है। राहुल गांधी से इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा से लेकर उनकी पसंद ना पसंद को लेकर कुछ सवाल किए गए।
राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा,”मैं दोनों के साथ ओके हूं लेकिन यह हालात पर निर्भर करता है। मैं दिल्ली में हूं काम कर रहा हूं तो मार्शल आर्ट और अगर कहीं मौका बना है और बाहर गए हैं तो फिर स्कूबा डाइविंग।
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि दोनों में से कोई एक को चुनता हूं, कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “कांग्रेस को मुझसे जो समस्या से उनमें से एक यह भी है कि मैं बहुत ज़्यादा ध्यान नहीं देता कि दाढ़ी है या नहीं है, कुछ भी खाना दे दो, कुछ भी कपड़े दे दो, मैं हर चीज़ के साथ ओके हूं।” सोशल मीडिया रील्स और रीडिंग बुक के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें बुक पढ़ना पसंद है। आइसक्रीम और गोलगप्पे में से उन्होने आइसक्रीम को चुना।
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा,” ,मैं कुछ भी हो सकता था, मैं इसको इस तरह नहीं देख सकता, मेरा एक राजनीतिक व्यक्ति होना मेरा एक फ्रेम है और जब मैं अपने भतीजे और उसके दोस्तों से बात करता हूं तो मैं टीचर हो जाता हूं, जब मैं किचन में होता हूं तो मैं एक कुक हो जाता हूं, हम सब अलग अलग फ्रेम रखते हैं, हमें देखा एक लेंस से जाता है लेकिन मैं अपनी जिंदगी एक सफर की तरह जीता हूं।”
जब राहुल गांधी से क्रिकेट और फुटबॉल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने फुटबॉल को अपना पसंदीदा खेल बताया। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें मेसी और रोनाल्डो में से कौन पसंद है तो राहुल गांधी ने रोनाल्डो का नाम लिया।