Apple iPhone 15 Series India Frist Sale: आखिरकार ऐप्पल फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज की बिक्री भारत में आज (22 सितंबर 2023) से शुरू हो गई है। Apple ने 12 सितंबर 2023 को आयोजित ‘Wonderlust’ इवेंट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। लॉन्च इवेंट में ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि Apple iPhone 15 मॉडल्स की बिक्री भारत में 22 सितंबर सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने नए आईफोन को प्री-बुक किया है तो आप स्टोर जाकर फुल पेमेंट करके अपनी डिवाइस ले सकते हैं। नए आईफोन के लिए लोगों में क्रेज है और iPhone 15 Series की बिक्री शुरू होने पर Apple BKC और नई दिल्ली के साकेत स्टोर पर लंबी लाइन देखी गई है।
बता दें कि आईफोन 15 सीरीज को सीधे ऐप्पल स्टोर या री-सेलर आउटलेट से देशभर में खरीदा जा सकता है। आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को देश भर में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया गया है।
कीमत की बात करें तो आईफोन 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 89,900 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। वहीं आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।
ऐप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में इस बार डायनमिक आइलैंड (Dynamic Island) फीचर दिया गया है। बता दें कि 2022 में सिर्फ प्रो सीरीज के आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में यह फीचर दिया गया था।
सबसे खास बात है कि इस बार आईफोन 15 सीरीज के चारों फोन को 10 साल पुराने लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने फोन में ज्यादा ड्यूरेबिलिटी को देने के इरादे से सेरेमिक शील्ड (Ceramic Shield) टेक्नोलॉजी भी दी है। वहीं iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिलती है। दोनों प्रो मॉडल्स में ProMotion सपोर्ट करते हैं और इनमें 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है।
आईफोन 15 मॉडल्स की बात करें तो इसमें पुराना ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। वहीं आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में कंपनी का नेक्स्ट-जेन ए17 प्रो चिपसेट मिलता है जो लेटेस्ट 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ऐप्पल का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स बेहतर 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में 3x और 5x टेलिफोटो कैमरे भी मिलते हैं। iPhone 15 Pro Max में 120mm की फोकल लेंथ के साथ एक पेरिस्कोप कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इन चारों आईफोन मॉडल को कंपनी की लेटेस्ट U2 अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप के साथ लॉन्च किया गया है।