IND vs AUS Cricket Match: शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन ODI मैचों की क्रिकेट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली शहर में होने वाला है। इस मैच को लेकर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। पंजाब पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड आर्ड अर्पित शुक्ला ने बताया कि मैच के लिए चार – टियर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आईजी रोपड़ को इस मैच का ओवर ऑल सिक्योरिटी इंचार्ज बनाया गया है। मैच के दौरान सुरक्षा के लिहाज से करीब 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा है, साथ ही 15 एंटी रायट टीम भी शहर में तैनात की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों के लिए मोहाली में कई कार पार्किंग स्लॉट्स बनाए गए हैं। मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने बताया कि मैच को देखते हुए एसएसपी मोहाली और एसएसपी रोपड़ की ड्यूटी भी लगाई गई है। एक अधिकारी मैच, स्टेडियम और इसके आसपास की सिक्योरिटी देखगा, दूसरा स्टेडियम आउटर सिटी की सिक्योरिटी को पुख्ता बनाएगा। सुबह से लेकर रात तक हम यह तय करेंगे कि मैच आराम से हो और कोई दिक्कत न हो। दर्शकों के लिए सुरक्षा और आराम को देखते हुए अलग-अलग जगह 8 पार्किंग स्लॉट्स बनाए गए हैं।
टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही 3 मैचों की ODI सीरीज का मजा आप स्पोर्ट्स 18 चैनल, स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर ले सकते हैं। इसके अलावा यह सीरीज JioCinema (जियो सिनेमा) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक वहां भी मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।