Motorola Edge 40 Neo Launched: मोटोरोला ने भारत में आखिरकार अपना नया एज 40 नियो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 40 Neo कंपनी का मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन है और इसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। भारत में मोटोरोला एज 40 नियो को 50MP कैमरा, 12GB तक रैम और 32MP फ्रंट कैमरे जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। Motorola के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानें दाम से लेकर फीचर्स तक हर जानकारी…
मोटोरोला एज 40 नियो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। मोटो का यह फोन कनील बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस की पहली सेल 28 सितंबर को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन को भारत में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 2 OS और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। Motorola Edge 40 Neo में अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी है जो मैक्रो व डेप्थ मोड सपोर्ट करता है। हैंडसेट में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो के इस नए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
मोटोरोला एज 40 नियो में 6.55 इंच 10-बिट pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 409पीपीआई और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
Motorola Edge 40 Neo को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.6 × 72 × 7.89mm और इसका वजन 172 ग्राम है। स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स भी हैं। हैंडसेट IP68 वॉटर रीपैलेंट रेटिंग,ThinkShield for Mobile और वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज 40 नियो में डुअल-सिम, 15 5जी बैंड, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।