Iran New Dress Code: ईरान ने संसद में एक नया बिल पारित कर महिला और पुरुषों के लिए नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इस बिल को मौलवियों के एक ग्रुप गार्डियन काउंसिल द्वारा पारित किया जाना अभी बाकी है। बिल में महिला और पुरुष दोनों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। बिल में ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर ना सिर्फ जुर्माने का प्रावधान किया गया है बल्कि 10 साल तक की सजा भी सुनाई जा सकती है।
इस बिल के मुताबिक अब महिलाएं टाइट कपड़े नहीं पहन सकेंगी। इसके अलावा अगर महिलाएं बिना हिजाब के पकड़ी जाती हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। इस बिल को संसद में करीब सभी सांसदों ने समर्थन दिया है। इस बिल के मुताबिक महिलाएं टाइट कपड़े नहीं पहन सकती या ऐसे कपड़े पर रोक होगी जिससे बॉडी पार्ट्स दिखता हो। प्यूबर्टी के बाद महिलाओं और लड़कियों को अपने बालों को हिजाब से ढंकना होगा और अपने शरीर के हिस्से को छिपाने के लिए लंबे-ढीले कपड़े पहनने होंगे। पुरुषों को ऐसा कपड़ा पहनने पर रोक होगा जिससे उनका सीना या फिर टखनों के ऊपर का हिस्सा दिखता हो।
बता दें कि ईरान में हिजाब के विरोध में महिलाएं पिछले कुछ समय से विरोध कर रही हैं। पिछले दिनों महिलाओं ने अपने हेडस्कार्फ जलाए, अपने बाल काटे, वेस्टर्न ड्रेस में सड़कों पर देखी गईं। ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आई थी। ईरान में इन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में कथित रूप से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई। महिलाओं ने हिजाब लगाना छोड़ दिया था। वे सार्वजनिक स्थानों पर बिना हेडस्कार्फ के नजर आने लगी थीं।