Reliance Jio Plans: बहुत सारे लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया अब घर बैठकर स्मार्टफोन या टीवी पर ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखना है। जमाना है वेब सीरीज, मूवी, कॉन्टेन्ट का और इसके लिए चाहिए होता है बहुत सारा इंटरनेट डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन। अगर आप OTT Platform पर कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं लेकिन अलग से पॉप्युलर प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime के लिए पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो आप Reliance Jio के पास आपके लिए बढ़िया ऑफर है। जियो के पास दो ऐसे पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें Netflix, Amazon Prime समेत Jio Apps का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। जियो के 1499 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में आपको भरपूर डेटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की फ्री मेंबरशिप मिलती है। आइये आपको विस्तार से बताते हैं 1499 रुपये और 699 रुपये वाले पोस्टपेड जियो प्लान (Postpaid Jio Plans) के बारे में विस्तार से…
रिलायंस जियो के 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 300GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में कोई अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर नहीं किया जाता है। बात करें एसएमएस की तो हर दिन 100 एसएमएस फ्री इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में Netflix, Amazon Prime, Jio TV, Jio Cinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। गौर करने वाली बात है कि नेटफ्लिक्स को सिर्फ मोबाइल पर ही एक्सेस किया जा सकता है। जबकि ऐमजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन इस प्लान में 1 साल के लिए वैलिड होता है।
ग्राहकों को JioPrime के लिए 99 रुपये अलग से देने होंगे। जियो के इस प्लान में USA में इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक 5जीबी हाई स्पीड डेटा और 500 मिनट इंटरनेशनल इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल लोकल व भारत में कर सकते हैं।
इसके अलावा UAE में ग्राहकों को इस प्लान में 1 जीबी हाई स्पीड डेटा और 300 मिनट इनकमिंग व आउटगोइंग लोकल व भारत में कॉल के लिए मिलते हैं।
5जी डेटा इस्तेमाल कर रहे ग्राहक प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं। जियो का कहना है कि जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट का फायदा नहीं मिलेगा।
रिलायंस जियो के 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 100 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी रह जाती है।
जियो के इस रिचार्ज पैक में 3 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड ऑफर किए जाते हैं। जियो के इस प्लान में हर सिम कार्ड पर अतिरिक्त 5 जीबी डेटा हर महीने दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है।
जियो के इस प्लान में 100 एसएमएस डेली मिलते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो के इस पैक में नेटफ्लिक्स (बेसिक, ऐमजॉन प्राइम, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है।
वहीं हर एड-ऑन फैमिली सिम के लिए 99 रुपये प्रति माह चार्ज किया जाएगा। 5जी नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन की बात करें तो जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस ग्राहकों को नहीं मिलेगा।