प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी नई बाइक 2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर (2023 Ducati Scrambler) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट आइकन, दूसरा फुल थ्रॉटल और तीसरा वेरिएंट नाइटशिफ्ट है। अगर आप भी प्रीमियम बाइक सेगमेंट को पसंद करते हैं, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए कीमत से लेकर इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक कंप्लीट डिटेल।
2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर को कंपनी ने 10.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 12 लाख रुपये हो जाती है। इसमें पहले वेरिएंट डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन की कीमत 10.39 लाख रुपये है जबकि स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल और स्क्रैम्बलर नाइट सिफ्ट की कीमत 12 लाख रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम) हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है डुकाटी स्क्रैम्बलर
कंपनी ने 2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर लाइनअप को नवंबर 2022 में यूरोप सहित दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए मार्च में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ दुनिया के सामने पेश किया गया था मगर भारत में लॉन्च सेकंड जनरेशन की स्क्रैम्बलर लाइनअप के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के 6 महीने बाद उतारा गया है।
सेकंड जनरेशन की डुकाटी स्क्रैम्बलर के तीनों वेरिएंट में कंपनी ने 803cc का ट्विन इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 72 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 65.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसके साथ स्ट्रेट-कट गियर, एक क्विकशिफ्टर और एक स्लिपर क्लच को लगाया गया है।
2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर लाइनअप एक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सेटअप प्रदान करता है जिसका अर्थ है कि नई दूसरी पीढ़ी के स्क्रैम्बलर डुकाटी के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लाभान्वित होते हैं। नई जेन 2 स्क्रैम्बलर लाइनअप दो राइडिंग मोड्स प्रदान करती है – स्ट्रीट और वेट, बाद वाले को मौसम खराब होने पर बेहतर स्थिरता प्रदान करने के लिए ट्यून किया गया है।
डुकाटी स्क्रैम्बलर को कंपनी ने ट्रेलिस फ्रेम सेटअप के साथ तैयार किया है जो पहले के मुकाबले ज्यादा हल्का है। इस बाइक के फ्रंट में क्याबा के 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर साइड में नए स्विंगआर्म के साथ कायाबा मोनोशॉक को लगाया गया है।
नई डुकाटी स्क्रैम्बलर में मिलने वाले फीचर्स में 4.3 इंच की टीएफटी यूनिट मिलती है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा राइडर्स को कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए अपने फोन को बाइक से कनेक्ट करने की अनुमति देता है।
2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट कैफे रेसर ट्रैक पर चलती है जिसे खरीदने के लिए कंपनी ने डार्क नेबुला ब्लू पेंट स्कीम और ब्राउन कलर की सीट को जोड़ा है। इसमें ब्लैक कलर के स्पोक व्हील फ्लैट-सेट वेरिएबल-सेक्शन हैंडलबार और बार-एंड मिरर भी हैं।