संसद का विशेष सत्र चल रहा है। मंगलवार से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। वहीं पुरानी संसद कई अहम घटनाक्रमों का गवाह रहा है। ऐसी ही एक घटना 13 फरवरी 2014 को हुई थी। दरअसल संसद में तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे नए राज्य तेलंगाना के निर्माण का बिल सदन में रख रहे थे। इस दौरान कुछ कांग्रेस सांसद हंगामा कर रहे थे। कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर दिया और कई सांसदों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा।
लोकसभा में पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के सांसद एल राजगोपाल दक्षिण भारत में नया राज्य तेलंगाना बनाने की योजना का विरोध कर रहे थे।
कुछ सदस्यों को अस्पताल ले जाना पड़ा। राजगोपाल को कई अन्य सांसदों के साथ निलंबित कर दिया गया था। जब गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आंध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर तेलंगाना बनाने के लिए विधेयक पेश करने की कोशिश की तो राजगोपाल ने एक गिलास तोड़ दिया और अपने सहयोगियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया।
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य सांसद ने चाकू निकाल लिया। कथित तौर पर कई अन्य सांसद अपने विरोधियों के साथ झड़प में शामिल थे। राजगोपाल ने बाद में मीडिया को बताया कि उन्होंने हमले के बाद आत्मरक्षा में कार्रवाई की थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चार एम्बुलेंस बुलाई गई थी और सांसदों को अस्पताल ले जाया गया।
राजगोपाल एक उद्योगपति हैं और अब उन्होंने राजनीति छोड़ दी है। राजगोपाल ने तेलंगाना राज्य के निर्माण का जमकर विरोध किया। जब ये विधेयक सदन में पारित हो गया, इसके बाद उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ दी। राजगोपाल विजयवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके पहले उनके ससुर भी इसी सीट से सांसद थे।
मंगलवार से सभी सांसद नए संसद भवन में बैठेंगे। मंगलवार सुबह सभी सांसदों को फोटो सेशन के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी सांसदों को ग्रुप में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को सुबह 9:30 बजे आमंत्रित किया गया है। इस दौरान तीन तस्वीरें ली जाएंगी।