जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता, ऑडी ने आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ नए अपडेट और फीचर्स के साथ पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन इस कार के टेक्नोलॉजी वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 का एक्सटीरियर कलर स्पेशल माइथोज ब्लैक है जिसके साथ इसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन का स्टाइलिश कलर दिया गया है। यहां जान लीजिए इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने इस कार के सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 69,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन को पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है जो 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसके अलावा कार में डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडेप्टिव सस्पेंशन लगा लगाया गया है और लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को देखते हुए इसमें छह ड्राइविंग मोड्स (कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड) को दिया गया है। इसके साथ मिलता है क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम जो कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करने का काम करता है।