दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ और दिन तक बारिश होने की संभावनाएं बनी रहेंगी क्योंकि मानसून देश में अभी भी एक्टिव है। आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 16 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त के महीने में 91.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगस्त के मासिक सामान्य 233.1 मिमी की तुलना में 61 फीसदी की कमी दर्ज की गई। यह कम से कम 14 वर्षों में दिल्ली में अगस्त में दूसरी सबसे कम मासिक वर्षा थी। इसकी तुलना में, जुलाई में 384.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो मासिक सामान्य से 83% अधिक थी।
गुजरात में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आएमडी के मुताबिक 20 सितंबर तक सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मौसम प्रणाली और उत्तर पश्चिम भारत में मानसून ट्रफ के संयोजन से अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे।